Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? What is Digital Marketing ? दोस्तों मेरा Niche है डिजिटल मॉर्केटिंग ।

जब से Digital Marketing का शोर शराबा हो रहा है तब से ट्रेडीशनल मार्केटिंग पर फर्क पड़ा है और जैसे कि Amazon, Flipkart, Meesho, Zomato,आदी  आ कर पूरा ट्रेडिशनल मार्केट को ही बदल दिया। आज  ज्यादा से ज्यादा पढ़े लिखे लोग ऑनलाइन मार्केटिंग करने लगे हैं Amazon, Flipkart, Meesho, Zomato ने वह सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जो सुविधा ट्रेडिशनल मार्केट के मार्केटर्स  उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? What is Digital Marketing ?

 इस ब्लॉग में डिजिटल मॉर्केटिंग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दिया गया है जिसे अंत तक पढ़े।

अब हमलोग समझते हैं कि डिजिटल मॉर्केटिंग क्या है। डिजिटल मार्केटिंग की  सबसे सरल परिभाषा यह है, कि वे सारे प्रयास जिसमें आप मार्केटिंग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या इंटरनेट का उपयोग करते है, डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है. इस मार्केटिंग में विभिन्न व्यावसायिक चैनलों जैसे सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ईमेल और वेबसाइट का उपयोग ग्राहको से जुडने के लिए किया जाता है.

अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल तरीकों से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग   कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग internet के माध्यम से की जाती हैं। Internet, Computer, Mobile Phone, Laptop, Website Advertisements या किसी और Applications के माध्यम से हम इसे रोजमर्रा के कामों के लिए जुड़े रहते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक पहुंचाने का सरल तरीका हैं। यह अलग-अलग गतिविधियों को पूरा करता हैं। इसे डिजिटल मार्केटिंग और Online Marketing  भी कहा जा सकता हैं।

डिजिटल मार्केटिंग से Product अपने Customer तक पहुंचने के साथ-साथ उनकी गतिविधियों व उनकी आवश्यकताओं की भी समझ रख सकते हैं। ग्राहकों का Interested किस तरफ हैं। Customer  क्या चाह रहा हैं।, इन सभी पर चर्चा डिजिटल मार्केटिंग से की जा सकती हैं। आसान  भाषा में कहें तो डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी डिजिटल तकनीक हैं। जो Customer तक पहुंचने का एक तरीका  हैं।

डिजिटल मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है ?

डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाने का सरल मार्ग है। जब स्मार्ट फोन नहीं हुआ करता था तब लोग टीबी ,अख़बार ,मैगजीन और रेडिओ का इस्तेमाल ज्यादा करते थे.तब इन सभी जगहों पर अनगिनत कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन दे कर प्रचार करते थे  और लोग उन्ही विज्ञापनों को देखकर बाजार से प्रोडक्ट खरीदकर लाते थे।  आज कल का समाज समय की कमी से जूझ रहा हैं। इसलिये डिजिटल मार्केटिंग आवश्यक हो गया हैं।

हर व्यक्ति Internet से जुड़ा हैं। वे इसका इस्तेमाल हर स्थान पर आसानी से कर सकते हैं। अगर आप किसी से मिलना चाहते हो तो वह कहेगा मेरे पास Time नहीं हैं परंतु सोशल साइट पर उसे आपसे बात करने में कोई समस्या नहीं होगी। इन्हीं सब बातों को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग   इस दौर में अपना स्थान बना रहा हैं।

आजकल लोग अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के जरिये अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अब लोग बाजार जा कर अपना समय खराब नहीं करना चाहते ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को अपने Products और Services लोगों तक पहुंचाने में सहायता  करती हैं। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी सुविधा हैं, जिसके इस्तेमाल से हम कम समय में एक ही वस्तु के नए-नए प्रकार देख सकते हैं और customer को जो Product पसंद हैं, वह तुरंत उसे ले सकते हैं। 

वर्तमान  समय मे डिजिटल मार्केटिंग की मांग। (In Present  time Demand of Digital Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत वर्तमान समय में बहुत तेजी से देखने को मिल रही हैं। आजकल व्यापारी जो अपना सामान स्वयं बना रहा हैं। वो आसानी से ग्राहक तक पहुंचा भी रहा हैं। इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा हैं। पहले समय में सबके टीवी पर विज्ञापन का सहारा लेना पड़ता था।हर इंसान को आराम से बिना किसी परिश्रम के इस्तेमाल मे आने वाली चीज़ मिल जाती हैं। व्यापारी को भी जगह-जगह जाने मे समय खराब नहीं करना पड़ता और यह सोचना नही पड़ता कि वह अखबार, पोस्टर या विज्ञापन का सहारा ले। इन सब सुविधाओं की आजकल मांग बड़ती जा रही हैं। यह एक व्यापारी के लिये खुशी व उल्लास का विषय बना हुआ हैं। 

मार्केटिंग मे कहावत भी हैं। “जो दिखता हैं वही बिकता हैं” 

डिजिटल मार्किट इसका अच्छा उदाहरण हैं और डिजिटली हम customer को ज़्यादा दिखा भी सकते हैं,कम समए मेंI डिजिटल मार्केटिंग की माँग वर्तमान  समय मेँ ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है। केवल वर्तमान समय में ही नहीं भविष्य  में भी डिजिटल मार्केटिंग की माँग काफी ज्यादा होने वाली है और  आने वाले समय में ऑफलाइन मार्केटिंग लगभग पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी। 

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या हैं।? (Benefit of Digital Marketing)

दोस्तों दुनिया में हर दिन लाखो करोड़ो लोग इंटरनेट का ईस्तेमाल कर घर बैठें  अपने जरुरत में आने वाले सामान को है ,फिर चाहे यह खरीददारी त्यौहार के लिए हों ,शादी के लिए हो,या फिर निजी इक्षा  के लिए हो. पिछले कुछ सालो में लोग शॉपिंग करने का तरीका बिलकुल बदल गया है। 

अब पहले के तरह लोग बाज़ारो में जाकर सामान नहीं खरीदते ,बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग  वेबसाइट पर जाकर सामान देखकर और पसंद  आने पर ऑनलाइन खरीददारी भी कर  लेते  है. 

इसलिए हम आज आपके लिए एक ऐसी तरकीब लेकर आये है जो आपके इस समस्या को पूरी तरह से दुर कर देगी। उस तरीके का नाम हे डिजिटल मार्केटिंग. आजकल और आने वाले समय में सब कंपनियां ग्राहकों को Track करती हैं और उन्हें समय-समय पर अच्छे offers और सस्ते दामों पर अच्छे प्रोडक्ट प्रदान करती हैं। अगर आपका कोई स्टोर हैं, तो आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलाते रहें। डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं। मान लीजिये आपकी कंपनी का प्रोडक्ट सिर्फ Students के लिए हैं। तो आप सिर्फ students को Instagram पर टारगेट कर सकते हैं। आपका प्रोडक्ट सिर्फ उन्ही लोगो को दिखाया जाएगा जो उम्र आप चुनना चाहते हैं। इससे आप अपनी Ads के पैसे भी बचा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग ज्यादा महंगा नहीं है 

डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी हिस्से में दिखा सकते हैं। आप अपने लोकल बिजनेस का विज्ञापन सिर्फ अपने एरिया में भी दिखा सकते हैं। और अगर आपको दुनियाभर मे अपना सामान बेचना चाहते हैं तो वो भी संभव हैं।दोस्तों आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने प्रोग्रेस को ट्रैक भी कर  सकते है। 

डिजिटल मार्केटिंग का प्रकार 

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिये ‘इंटरनेट’ ही एक मात्र तरीका हैं। इंटरनेट पर ही हम तरह-तरह की वेबसाइट के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ प्रकार के बारे में बताने जा रहे हैं।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimisation)

सर्च इंजन ऑप्टिमैजेसन (SEO)  एक ऐसा तरीका हैं। जो आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन के result को सबसे ऊपर लेकर आता हैं। जिससे दर्शकों और ग्राहकों की संख्या बढ़ती हैं। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और SEO Guidelines के अनुसार बनाना होता हैं।अगर आप सर्च इंजन के द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक  या कस्टमर पाना चाहते है तो आपको सर्च इंजन -ऑप्टिमैजेसन (SEO)का पूरा ज्ञान होना बहुत जरुरी है। साथ ही आपको आपकी वेबसाइट गूगल के दिए SEO गाइड लाइन के मुताबिक बनानी पड़ेगी ताकि अच्छी खासी ऑर्गनिक ट्रैफिक  आपके पर  आ सके.

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

सोशल मीडिया बहुत सारे वेबसाइट Platform से मिलकर बना होता हैं। जैसे Facebook, Youtube Twitter, Instagram, LinkedIn इत्यादि। सोशल मीडिया से कोई भी व्यक्ति अपने विचारों को लाखों लोगों के सामने रख सकते हैं। हम सब सोशल मीडिया के बारे में जानते हैं। जब हम सोशल मीडिया साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ समय पर हमे विज्ञापन दिखाते हैं यह Ads के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं।Social Media Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग रणनीति है। जो कि इंटरनेट मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है। जहां किसी भी ब्रांड या उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार की सामग्री साझा की जाती है, जिसमें वीडियो, इन्फोग्राफिक, ऑडियो, ब्लॉग पोस्ट आदि शामिल हैं।

ई-मेल मार्केटिंग (Email Marketing)

ईमेल मार्केटिंग से कंपनी ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट की जानकारी भेजती है। इसके साथ साथ  इसमें प्रोडक्ट की पूरी डील्स और ऑफर्स भी उपलब्ध कराई जाती है। आजकल हम कोई भी information को साझा करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करते हैं। ई-मेल से हम किसी भी कंपनी के Products को ईमेल के द्वारा पहुंचाना ईमेल मार्केटिंग कहलाता है। ईमेल मार्केटिंग हर कंपनी के लिये जरूरी हो गए हैं क्योंकि कंपनी समय-समय पर नये प्रस्ताव और कुछ मुफ़्त प्रलोभन ग्राहकों को देती हैं जिससे उनका पुराना Customer वापस आकर कोई ना कोई प्रोडक्ट खरीद ही लेता हैं। इसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सही तकनीक हैं।

 यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

YouTube channel सोशल मीडिया का एक ऐसा साधन हैं। जिससे हम कोई भी जानकारी साझा कर सकते हैं। इससे किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान कर सकते हैं। आजकल लोग पढ़ना नहीं बल्कि देखना पसंद करते हैं क्योंकि सब Visualization मे ज्यादा विश्वास करते हैं। लोग इस पर अपनी भावना भी व्यक्त कर सकते हैं। YouTube channel बहुत से लोगो का आय का साधन भी बन गया है। यहां पर बहुत से users/ Viewers दोनों उपलब्ध रहते हैं।

अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग में हम किसी और के Product का विज्ञापन अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। अगर कोई आपके लिंक से कोई भी product खरीदता हैं। तो जिस कंपनी का आप विज्ञापन कर रहे हैं। वो आपको कुछ direct commission देते हैं जो 5% से लेकर 50% तक का भी हो सकता हैं। ये % कंपनी तय करती हैं। यह मार्केटिंग Strategy आपको एक अच्छी आय का साधन बन सकता हैं। इसे ही अफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता हैं।

पे पर क्लिक मार्केटिंग (Pay Per Click Marketing)

आप सब ने ऐसे बहुत से विज्ञापनो को Facebook और Youtube पर देखा होगा कुछ समय के बाद Ads देखने को मिलती हैं। ये सारी Ads Paid होती हैं। इनके लिए आपको भुगतान करना पड़ता हैं। उसे ही पे पर क्लिक मार्केटिंग और ऐडवर्टीजमेंट कहा जाता हैं। जैसा की आप नाम से ही समझ सकते हैं कि Pay Per Click इस पर क्लिक करते ही पैसे कटते हैं जिसने यह ads लगाते हैं। यह हर प्रकार के विज्ञापन के लिये हैं। आप कोई भी Video देख रहे हो बीच में आपको विज्ञापन आते रहते हैं। जितना उस विज्ञापन पर क्लिक होगा उसी अनुसार पैसे की भुगतान की जाती है। यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा हैं।

एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)

आजकल 90% लोग Android फोन का इस्तेमाल करते हैं। हम सब कोई ना कोई Application का Use करते हैं। जैसे Payment करने के लिए Google Pay, Pay phone खाना order करने के लिए Zomato, Swiggy और Entertainment के लिए Youtube और शॉपिंग के लिए Amozon बहुत सी ऐसी Application Google play Store पर उपलब्ध हैं। कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपके पास इंटरनेट का साधन होना चाहिए। बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती हैं। एप्स पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं ।

कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)

कंटेंट मार्केटिंग किसी भी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए की जाती हैं। आप जो Search गूगल पर करते हैं। जो भी आप पढ़ते हैं वो सब कंटेंट कहलाता हैं। जिससे ग्राहक प्रोडक्ट के बारे सभी जानकारी अच्छी तरह समझ सकते हैं। अगर आपका कंटेंट ग्राहक को पसंद आता हैं, तो ज्यादा चांस होते हैं की वह आपका प्रोडक्ट खरीदे। जब भी आप अपने किसी प्रोडक्ट के लिए कुछ Content लिखे, तो उसके बारे में सभी बारीक़ जानकारी होनी चाहिए इससे customer का विश्वास बढ़ता हैं। कंटेंट मार्केटिंग में ऑडियो, वीडियो और लिखना कंटेंट होता हैं। लिखित कंटेंट को हम अखबार में भी प्रकाशित करवा सकते हैं। वीडियो कंटेंट को हम यूट्यूब पर डाल सकते हैं।

मोबाईल मार्केटिंग (Mobile Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग में मोबाइल मार्केटिंग का भी अहम हिस्सा हैं और ये बहुत महत्वपूर्ण भी हैं। जैसे Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद ज़्यादा हैं। किसी भी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन आसानी से पहुंचाई जा सकती हैं। मोबाइल मार्केटिंग से विज्ञापन सोशल मीडिया, मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या टेक्स्ट मैसेज से भी इनफार्मेशन दी जाती हैं। टेक्स्ट मैसेज का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की हम उन लोगो को भी टारगेट कर सकते हैं जो कि स्मार्टफोन नहीं चलाते हैं और इसके लिए हमें किसी इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होती। उन्हें टेक्स्ट मैसेज से प्रोडक्ट की इनफार्मेशन दे सकते हैं।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है की रोज कोई ना कोई रिचार्ज की जानकारी दी जाती हैं और हमें याद दिलाया जाता है की कब हमारा रिचार्ज का लास्ट डेट है। हम समय पर  रिचार्ज भी कर लेते हैं। इसे मोबाईल मार्केटिंग कहा जाता हैं।

हिन्दी  में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स  कैसे करें ?
(How to  Digital marketing course in Hindi)
अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो कोई बात नहीं.डरने की कोई जरूरत नहीं है।  हिन्दी में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का सबसे बेस्ट एजेंसी  है डिजिटल आज़ादी । क्योंकि Digital Azadi एक मात्र है जो हिंदी में ही डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवाती है। वह भी स्टेप बाय स्टेप द्वारा आसान तरीकों द्वारा सिखाया जाता है।साथ ही साथ सप्ताह में एक दिन Live class ऑनलाइन डिजिटल आजादी के संस्थापक श्री संदीप भंसाली स्वयं लेते हैं जिनसे आप रूबरू हो सकते हैं। इस live क्लास में कोर्स के अलावा माइंड सेट पर भी फोकस दिया जाता है जो आपके आगे वर्क effeciency बढ़ाने में काम आता है।

हिंदी में डिजिटल मॉर्केटिंग कोर्स सीखना है तो उससे पहले डिजिटल Eco system को समझना होगा जिसका Blue Print नीचे दिया गया है।

यह डिजिटल Eco System डिजिटल आज़ादी के फाउंडर श्री संदीप भंसाली द्वारा बनाया गया है।इनसे हम भी हिन्दी में डिजिटल मॉर्केटिंग का कोर्स सीखा हूँ।

अगर आप भी हिन्दी में डिजिटल मॉर्केटिंग कोर्स सीखना चाहते है और डिजिटल मॉर्केटिंग कोर्स हिन्दी में सीखकर अपना बिज़नेस को डिजिटल बनाना चाहते हैं या सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले डिजिटल आज़ादी का मिशन  है 10 लाख लोगों को हिन्दी में डिजिटल मॉर्केटिंग सिखाना और उसका उपयोग कर मल्टी सोर्स ऑफ इनकम (MSI) कमाने के लिए लोगों को तैयार करना चाहते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आपको किसी उम्र और योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं हैं।  अगर आप स्टूडेंट हैं, डॉक्टर हैं, वकील है,सी ए है, हाउस वाइफ है या कोई बिज़नेस करते हैं तो आप हिन्दी में डिजिटल मॉर्केटिंग का कोर्स सिख कर अच्छा Grow कर सकते हैं।अगर आप स्मार्टफोन use कर सकते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।   इम्पलेमेंटेशन करने की इच्छा होनी चाहिये, आने वाले समय मे सब डिजिटल होने वाला हैं। 

Digital Marketing पैसे कमाने के Multiple Sources प्रदान करता है क्योंकि यहां न सिर्फ अपने Clients बढ़ रहे होते हैं बल्कि आप अपनी Services भी Sell कर रहे होते हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी भी Digital India के बारे मे बात करते हैं।और भारत में डिजिटल क्रांति  दिख भी रहा है।

निष्कर्ष  – 

दोस्तों Digital Marketing वह शस्त्र  है जिसके सहारे आप पूरी दुनिया में अपना प्रचार भी कर सकते हैं अपना सामान भी बेच और भेज सकते हैं और लोगों के सामने रूबरू भी हो सकते हैं. आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने लोकेशन से ही आप यह सारे काम कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग को सही से समझने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की आवश्यकता होती है,
 
Digital Marketing इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, कि मैं भी चाहता हूँ कि सभी हिन्दी में डिजिटल मॉर्केटिंग कोर्स सीखे  और इसे सीखकर अपने Business को ऑनलाइन ले जाएँ । Digital Marketing आधुनिकता का एक अच्छा उदहारण है। हमने Digital Marketing और हिन्दी में Digital Marketing कोर्स सीखने से समबन्धित पूरी जानकारी देने की कोशिश किया हूँ।  उम्मीद है कि  आपको कई सवालोँ  का जवाब आपको मिल गया होगा। 
 Digital Marketing कोर्स को सीखने के लिए आपको एक एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी। आज ही नीचे दिए वेबसाइट के  लिंक पर क्लिक करें और मेरे व्हाट्सग्रुप पर क्लिक कर हमसे जुड़कर  डिजिटल मार्केटिंग सीखना प्रारम्भ कर दें। डिजिटल मार्केटिंग को सीख कर जो आप पाना चाहते है वो आसानी से पा सकते हैं.   
उम्मीद है आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी. और आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

महेश कुमार मौना , MKM Digital

मोबाइल नम्बर – 07654073422 

वेबसाइट – www.mkmdigital.com 

कम समय में अधिक लोगों तक पहुंच

कर अपना विज्ञापन करना डिजिटल मार्केटिंग हैं।

I want to Learn Digital MarketingLearn Digital Marketing in Hindi Join Free Consultation

I want to Learn Digital Marketing in Hindi

I want to Learn Digital Marketing

Learn Digital Marketing in Hindi Attend Webinar coming soon

Index