Money Making Opportunities in Digital Marketing

डिजिटल मॉर्केटिंग के द्वारा कितना और कैसे पैसा कमा सकते है(How to and How Much Earn Money by Top 2022 Digital Marketing Business in Hindi)

        

दोस्तों

     नमस्कार मेरा नाम महेश कुमार मौना है।हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए या फिर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका /अवसर क्या होता है और 2022 में डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है। 

आपको केवल हमारी साइट के इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा और हमारा आपसे यह वादा है कि हमारे ब्लॉग के इस लेख को पढ़ने के बाद। आपको कहीं और डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई जानकारी पाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार हैं कि डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

  मैं आज पहले आप लोगों को Digital Marketing का Concept Clear करता हूं।  Digital Marketing एक ऐसा Subject है जिसे आजकल सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

Digital Marketing के द्वारा आज हम वहां पहुंच सकते हैं जहां एक ट्रेडिशनल Business का व्यक्ति नहीं पहुंच सकता। Digital Marketing एक ग्लोबल एक्टिविटी है।  इससे पूरी दुनिया को cover किया जा सकता है। 

जब से Digital Marketing का शोर – शराबा हो रहा है तब से Traditional Marketing पर फर्क पड़ा है और जैसे कि Amazon, Flipkart, Meesho, Zomato, आदि आ कर पूरा ट्रेडिशनल मार्केट को ही बदल दिया।

आज  ज्यादा से ज्यादा पढ़े लिखे लोग ऑनलाइन मार्केटिंग करने लगे हैं । Amazon, Flipkart, Meesho, Zomato ने वह सुविधाएं उपलब्ध कराएं है जो सुविधा Traditional मार्केट के मार्केटर्स  उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। 

Traditional मार्केटिंग  की वजह से लोग घर से  तभी निकलते थे जब उनको बहुत ज्यादा या जरुरी  सामान की आवश्यकता होती थी पर जब से Digital Marketing आ गई है।

ऑनलाइन शॉपिंग का Trend आ गया है तो लोग घर बैठे ही अपने मनपसंद सामान को Search कर खरीद लेते हैं वह सामान 2 या 3 दिन में उनके पास पहुंच जाता है।  जिसकी वजह से रिटेल मार्केटिंग और होलसेल मार्केटिंग में भी अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।  जो नॉर्मल काम 10 दिन में होता था वह Digital Marketing की वजह से 1 दिन में होने लगा है।   

Digital Marketing से आप कोई Business करें या ना करें लेकिन Digital Marketing कि अगर आपको जानकारी है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।  किसी को पैसा दे सकते हैं , किसी से पैसा ले सकते हैं ऑनलाइन फ्रॉड से भी आप बच सकते हैं। 

Digital Marketing एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमे हर साल कई लाख जॉब Opportunites आती हैं।

आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है ।

Digital Marketing इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, कि मैं भी चाहता हूँ कि सभी Digital Marketing सीखे  और इसे सीखकर अपने business को ऑनलाइन ले जाएँ । 

अब लोग अपने ट्रेडिशनल Business को ऑनलाइन ले जाने की तैयारी में हैं। इस तैयारी में उनको Digital Marketing की जरूरत पड़ेगी Digital Marketing हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है जो ऑनलाइन कुछ भी करना चाहता है। ऑनलाइन बेचना चाहता है या ऑनलाइन खरीदना चाहता है।

Digital Marketing हर उस व्यक्ति को आनी चाहिए जो व्यक्ति लेन-देन का काम करता है या अपना कोई Business करता है या कोई सेवा देता है Service देता है तो उसको Digital Marketing का ज्ञान होना जरूरी है।

तो आइये Blog की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि Digital Marketing में पैसा कमाने का कौन – कौन सा अवसर या Oportunity होता है।

Money Making Opportunities in Digital Marketing .

आज समय के साथ पैसो कमाने के तरीकों में भी कुछ बदलाव आए हैं, पहले जैसे पैसा कमाने के लिए सुबह से शाम तक नौकरी करनी होती थी , पर अब समय बदल चुका है, आज कई ऐसे अवसर (Opportunity) मौजूद है जब आप घर से निकले बिना भी काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

Digital Marketing आज सबसे ज्यादा फलफूल रही है। वे दिन गए जब पारंपरिक नौकरी के तरीकों से ही पैसा कमाना संभव था। अब लोग अपने घरों से हर महीने हजारों रुपये कमा रहे हैं। आपको बस कुछ प्रासंगिक कौशल (skills), एक laptop और एक मजबूत internet कनेक्शन की आवश्यकता है।

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप Digital Marketing से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इससे पहले कि आप earning (कमाई) करना शुरू करें, आपको यह समझने की जरूरत है कि Digital Marketing क्या है।

Digital तकनीक दुनिया पर राज कर रही है। Digital Marketing उत्पादों और सेवाओं को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग टूल का उपयोग करती है।

यह संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए internet का उपयोग करता है और इसमें PPC, content marketing, social media, SEO, और बहुत कुछ जैसी कई सेवाएं शामिल हैं।

अब, यहाँ हम आपको उन विभिन्न अवसरों से अवगत करवा रहे हैं जिनसे आप Digital Marketing का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

 Money Making Opportunities in Digital Marketing-

Digital Marketing से पैसे कमाने के ये 13 सबसे लोकप्रिय तरीके या अवसर हैं। 
  1. एक सामग्री लेखक (Content Writer ) के रूप में पैसा कमाएं।
  2. SEO विशेषज्ञ बनें और SEO सेवाएँ बेचें।
  3. Website बनाना, design करना
  4. फेसबुक एडवरटाइजिंग से पैसे कमाए।   
  5. Mobile Marketing से पैसे कमाए,
  1. सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में काम करें।
  2. अमेजन पर एकाउंट बनाकर पैसे कमाए।
  3. YouTuber बनकर  पैसे कमा सकते है,
  4. ब्लॉग बनाकर (Blogging)-               
  5.   Affiliate Marketing से पैसे कमाए।                             
  6. Digital Marketer की नौकरी से पैसे कमाए।
  7. अपनी खुद की Digital Marketing एजेंसी शुरू करें।

     13.खुद के Digital उत्पाद App बनाएं और बेचें।

   Content Writer

आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉग्स पढ़ना पसंद करते हैं और अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हैं और अपने Niche से जुड़ा हुआ कंटेंट लिख सकते हैं, तो आप ऑनलाइन कंटेंट लिखकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं और यह काम आपका आप अपने फोन से भी कर सकते हैं और रोजाना काम करके एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं। इसी वजह से कंटेंट राइटर बनकर पैसे कमाना डिजिटल एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।

आप कई वेबसाइट पर लेख लिखकर या फिर न्यूज़ वेबसाइट पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल कई ऐसी कंपनियां है, जो आपको कंटेंट राइटर बनने में मदद कर सकती है और जहां से आप कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं और कंटेंट राइटिंग जॉब्स भी पा सकते हैं। 

तो अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो कंटेंट राइटिंग का काम बहुत ही बढ़िया है।

आपके पास कुछ कौशल (skills) होना चाहिए जैसे:

Good analytical skills

Keyword research skills

Writing skills

A good grasp of grammar

Research skills

Basic SEO skills

Good typing speed

Content writing के लिए Free और paid कोर्स उपलब्ध हैं। Freelancer के रूप में पैसा कमाना शुरू करने के लिए वे आपके लिए Paid कोर्स अच्छे हैं। आप कितना कमा सकते हैं यह आमतौर पर आपके द्वारा लिखी जाने वाली सामग्री के प्रकार और आपकी विशेषज्ञता के स्तर पर निर्भर करेगा।

 Search Engine Optimization (SEO)-

Search Engine Optimization इन दिनों काफी डिमांड में है। आप एक इन-हाउस नौकरी पाने के साथ-साथ एक freelance SEO विशेषज्ञ के रूप में भी कमा सकते हैं। SEO एक विशाल विषय है जो विभिन्न चीजों को शामिल करता है।

इसके लिए, आपको यह सीखना होगा कि आपकी सामग्री को उच्च रैंक देने के लिए खोज इंजन कैसे काम करते हैं।

चूंकि सर्च इंजन Algorithms लगातार बदलते रहते हैं, इसलिए आपको अपनी परियोजनाओं को तदनुसार समायोजित करने के लिए उन Algorithms को अच्छी तरह से जानना चाहिए।

SEO में सफल होने के लिए, आपके पास संभावित ग्राहक होने चाहिए। अधिक लोगों को आकर्षित करने और अधिक पैसा कमाने के लिए बदलते Algorithms के साथ विभिन्न SEO रणनीति पर काम करें।

     Website Design

Website design एक तकनीकी कौशल है जिसे आप कुछ वर्षों में अच्छी तरह सीख सकते हैं। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जहां आपको Website बनाना, design करना और उसका रखरखाव करना होता है।

इसमें उपयोगकर्ताओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए तकनीकी कौशल के साथ-साथ रचनात्मक कौशल भी शामिल हैं।

एक Website designer के रूप में, आपको नवीनतम बाज़ार रुझानों के साथ अपनी साइट को अपडेट रखना चाहिए।

आप दूसरे लोगो का वेबसाइट बनाकर और उसका डिज़ाइन बनाकर अधिक पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Advertising

Facebook विज्ञापन Digital Marketing के माध्यम से पैसा कमाने का एक और लोकप्रिय तरीका है। Facebook विज्ञापन चलाना उतना कठिन नहीं है जितना दिखता है।
Facebook विज्ञापनों को सेट करना सबसे कठिन हिस्सा है। यदि एक विज्ञापन एक दिन अच्छा काम करता है, तो यह निश्चित नहीं है कि यह अगले दिन काम करेगा। आपके विज्ञापनों को अनुकूलन और लगातार निगरानी की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा, आपको यह भी पता होना चाहिए कि जब एक विज्ञापन काम नहीं कर रहा हो तो क्या करना चाहिए।

       Mobile Marketing-

आज कल हर किसी के पास smartphone है। मोबाइल Marketing विज्ञापन का एक लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है। यह आसान है और आपके संदेश को आपके लक्षित दर्शकों तक तुरंत पहुँचाता है।

यदि आप निम्न में से किसी भी कौशल से परिचित हैं तो आप मोबाइल Marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैंi

SMS marketing
App marketing
Push notifications
In-app mobile marketing
QR codes
In-app gaming marketing
Some Other Ways By Which You Can Earn Money

 Social Media Manager बन कर पैसे कमाए:-

 

Social Media Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग रणनीति है। जो कि इंटरनेट मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है।

जहां किसी भी ब्रांड या उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार की सामग्री साझा की जाती है, जिसमें वीडियो, इन्फोग्राफिक, ऑडियो, ब्लॉग पोस्ट आदि शामिल हैं।लेकिन बहुत लोगो को सोशल मीडिया का सही तरीके से use करना नही आता है।

सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में काम करके पैसे कमा सकते हैं।   

अमेजन पर एकाउंट बनाकर पैसे कमाए।(Create Your Account on Amazon):-

अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है, यह यह आपको अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए एक बहुत बड़ा मार्किट प्रदान करता है,जिससे आप इंटरनेट मॉर्केटिंग के जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है।

YouTuber बन कर पैसे कमा सकते है :-                           
 

   जो लोग सोशल मीडिया पर बहुत आसान तरीके से पैसे बनाना चाहते है उनके लिए यह सबसे सरल तरीका है।यदि आप अच्छे और आकर्षक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते है तो यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है। 

ब्लॉग बनाकर (Blogging):-

इंटरनेट मॉर्केटिंग के द्वारा पैसा बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका ब्लॉगिंग बिज़नेस है। और जब आप एक सफल ब्लॉग बनाने में कामयाब हो जाते है, तो यह आपको महीने में बहुत सारी कमाई करने का मौका भी देता है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाए:- 

यह डिजिटल मॉर्केटिंग का सबसे पुराना तरीका है। यह मॉर्केटिंग किसी अन्य को उसके व्यापार में हेल्प से जुड़ी होती है । इसमें आप अपने फ्रेंड्स को किसी प्रोडक्ट के लिए कोई साइट बताते है औऱ अगर वह उस साइट से कोई प्रोडक्ट खरीदती है तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलता है, यही एफिलिएट मॉर्केटिंग कहलाती है। इसे रेफ़रल मॉर्केटिंग भी कहा जाता है।

इस तरह के मॉर्केटिंग में आप किसी कंपनी को अपने रेफ़रल लिंक के साथ जोड़ सकते है और लिंक के द्वारा बेचे गए प्रत्येक उत्पाद से आप कमीशन के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

Digital Marketer की नौकरी से पैसे कमाए:—

डिजिटल मॉर्केटिंग आधुनिक समय में सबसे ज्यादा प्रचलित हो रही है। लोग अपना ट्रेडीशनल बिज़नेस में डिजिटल का सहारा लेकर अपना बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे हैं और कम समय में इंटरनेट का use कर अधिक पैसा भी कमा रहे है।

लेकिन बहुत लोग अभी भी ऐसे है जिनको डिजिटल मॉर्केटिंग का पर्याप्त नॉलेज नही है।डिजिटल मॉर्केटिंग का सहारा लेकर बिज़नेस करना चाहता है लेकिन कर पाता नही है।

बहुत कंपनियों में भी वैसे लोगो की आवश्यकता है जिनको डिजिटल मॉर्केटिंग की जानकारी हो, इसके लिए जानकार लोगो को अधिक पैसे देकर अपना डिजिटल सेट अप करवा रहे हैं।

आज जॉब opportunity ज्यादा है।आप डिजिटल मार्केटर की नौकरी कर पैसे कमा सकते है।

अपनी खुद की Digital Marketing एजेंसी शुरू कर पैसा कमाए :–

वर्तमान समय में डिजिटल मॉर्केटिंग का प्रचलन ज्यादा हो रहा है। बहुत लोग अपना बिज़नेस को डिजिटल सेट अप करना चाहता है क्योंकि वो समय के साथ चलना चाहता है, अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है  लेकिन जानकारी का अभाव है।

वैसे लोग जो अपने बिज़नेस को डीजिटल का सहारा लेना चाहते हैं वो इसके लिए वैसे एजेंसी की सर्च करने लगे हैं जो सहायता प्रदान कर सके।आप अपना डिजिटल मॉर्केटिंग एजेंसी बनाकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

खुद के Digital उत्पाद App बनाएं और बेचें :-

 अपना एक अच्छा App बनाकर मोबाइल का उपयोग करने वाले सैकड़ों ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर उसे बेच कर पैसे कमा सकते है।बहुत कंपनियों भी अपने लिए App बनवाने लगे हैं।         

  Conclusion-

दोस्तों Digital Marketing वह शस्त्र  है जिसके सहारे आप पूरी दुनिया में अपना प्रचार भी कर सकते हैं अपना सामान भी बेच और भेज सकते हैं और लोगों के सामने रूबरू भी हो सकते हैं.

आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने लोकेशन से ही आप यह सारे काम कर सकते हैं। Digital Marketing आपको वह देता है जहां पर आप अपनी दुकान खोले बगैर कोई भी Physical Appearance  तैयार किए  हुए आप अपनी दुकान चला सकते हैं।

उसके लिए आपको Affiliate Marketing  करना होगा एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरे लोगों  से संपर्क करके उनका सामान एक वेबसाइट बनाकर आराम से बेच  सकते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट अच्छी चलती है। उस पर ज्यादा ट्रैफिक आता है। ज्यादा से ज्यादा लोग उस पर आते हैं।  तो गूगल आपको आपकी वेबसाइट चलाने का पैसा भी देता है।  उस पर अपना प्रचार लगाता है।

इस तरह आप एक वेबसाइट बनाकर भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। Social Media Account बनाकर YouTube चैनल बनाकर उसको मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं। आप चाहें तो Facebook  और Instagram से भी पैसा कमा सकते हैं। 

आप कमा सकते हैं लोगों का प्रचार कर सकते हैं। ऑनलाइन जिसमें आप आसानी से लोगों तक पहुंच सकते हैं और दूसरों को पहुंचा सकते हैं अपनी SHOP या  अपनी दुकान को पूरी दुनिया में पहुंचा सकते हैं। तो आज ही Digital Marketing सीखे  ।

Digital Marketing में आए दिन परिवर्तन होता रहता है उदाहरण Google, Facebook, YouTube etc. पर  समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं .

 डिजिटल मार्केटिंग को सही से समझने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की आवश्यकता होती है एक अच्छे कोर्स को करने के लिए आपको एक एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी आज ही नीचे दिए नीचे दिए वेबसाइट के  लिंक पर क्लिक करें और मेरे व्हाट्सग्रुप पर क्लिक कर हमसे जुड़कर  डिजिटल मार्केटिंग सीखना प्रारम्भ कर दें।

डिजिटल मार्केटिंग को सीख कर जो आप पाना चाहते है वो आसानी से पा सकते हैं.   

उम्मीद है आपको Money Making Opportunities in Digital Marketing  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी. और आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 
महेश कुमार मौना , MKM Digital
मोबाइल नम्बर – 07654073422 
वेबसाइट – www.mkmdigital.com
Share this post with friends

2 thoughts on “Money Making Opportunities in Digital Marketing”

Comments are closed.

I want to Learn Digital MarketingLearn Digital Marketing in Hindi Join Free Consultation

I want to Learn Digital Marketing in Hindi

I want to Learn Digital Marketing

Learn Digital Marketing in Hindi Attend Webinar coming soon